Tuesday, 28 November 2017

अरुण बन सकते है पी सी सी अध्यक्ष ,मिले चरणदास ,समर्थको में खुसी

खबर राजनीती-छतीसगढ़ की राजनीती में बड़ा उलटफेर हो सकता है --समर्थको की माने तो ये खबर आग की तरह फ़ैल रही है की जल्द ही पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की जगह मोतील वोरा के विद्यायक पुत्र अरुण वोरा की ताजपोशी होगी ।जिससे कई चर्चाये शहर में व्याप्त है ।चरण दास महंत का दुर्ग दौरा भी इसी परिक्षेप्य में हुई थी ।राजेन्द्र साहू को तवज्जे देने पर अरुण वोरा कई दिनों नाराज बताये जा रहे है ।।                                              राहुल की ताजपोशी के बाद फैसला -- विश्वस्त सूत्रो की माने तो राहुल को मानाने के लिए अभी से कसरत       चल रही है खुट मोतीलाल वोरा ही इस मोर्चे   के अध्यक्ष बताये जा रहे है।जबकि चरण दास महंत सेनापति से कम नहीं है ।।                                          लंबे समय से चर्चा ----   लंबे समय से चर्चा चल रही थी की पीसीसी अध्यक्ष को हटाये जाने की जिसे पुनिया के कहने पर ब्रेक लगा था जिसे मोतीलाल वोरा ने हवा दे कर मुद्दे को गर्म कर दिया था ।  मोतीलाल वोरा का अभी भी मानना है की पीसीसी अध्यक्ष बदलना है मगर सही समीकरण न बैठ पाने की वजह से  यह मामला ठंडी होती जा रही है ।।          चरणदास महंत मिले अरुण वोरा से--चरणदास का अचानक अरुण वोरा के घर आना और लंबी चर्चा भी इसी का हिस्सा है      जबकि पदयात्रा सहित बहुत से  मामले पर भूपेश एक साथ देने में कोताही बरतने वाले चरण दास पूरी तरह से अरुण के पक्ष में लाम्बिंग में लगे है ।।      ÷=÷÷÷÷÷÷÷÷÷ बदलेने कई÷÷÷÷÷÷कई जिला अध्यक्ष --प्रदेश अध्यक्ष बदले या न  बदले लेकिन जिला अध्यक्षो का बदलना तय बताया जा रहा है  ।जिसकी तैयारी अभी से चल रहा है ।12 जिले अध्यक्षो को बदलना तय और कई अध्यक्षो जो टिकट के लाइन में खड़े है उनका भी जाना तय है ।।।।।          -----------------------------राहुल की ही अंतिम मुहर --प्रदेस अध्यक्ष का बदलना खुद राहुल गांधी के ऊपर है उनका मर्जी चले तो भूपेश को ही रिपीट कर सकते है जबकि वोरा समर्थको का अरुण के नाम पर खुसी जाहिर की गई है ।।     ---////////वोरा गुट और महंत गुट के  एक ही सुर 

No comments:

Post a Comment