Friday, 24 November 2017

साहू व सतनामी वोटरो पर रहेगा दुर्ग ग्रामीण की विधायकी का ताज

कोन होगा दुर्ग ग्रामीण का विधायक ,अभी से  चर्चा--आखिर कौन होगा दुर्ग ग्रामीण का सिरमौर ,चर्चाओ में बाजार हमेशा चुनाव की तरह गर्म मिजाज का है ।देखा जाए तो ये सिट वर्तमान कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू स्वम् को सुरक्षित मान के चल रही है ।जिससे अपने किये गए विकास कार्यो के हवाले के उम्मीद में इस सीट को भाजपा सुरक्षित  मनाने के लिए तैयार कर ली है ।जबकि टिकट के लिए सरोज पाण्डेय के लिए पूरा मंच देकर पक्का मान रही है ।जबकि भाजपा में ही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष थानुराम साहू ,ललित चंद्राकर ,अनिल साहू ,सहकारिता अध्यक्ष  भी इसी सीट से किस्मत आजमाने के फिराक में है ।जबकि कांग्रेश ने अपने पूर्व विद्यायक प्रतिमा चंद्राकर को तैयार रहने हरीझण्डी दे दी है जिससे पूर्व विद्यायक पिछले एक साल से क्षेत्र में सक्रीय नजर आ रही है  ,,उसके बावजूद अन्य दावेदारो में  बंटी हरमुख ,जीतेन्द्र साहू ,राजकुमार देशमुख ,वाही पिछले साल बनी जनता कांग्रेस के भी कई दावेदार नजर आ रहे है  जिसमे अभी अधिकार रैली में पूर्व विद्यायक सक्रीय नजर आ रही है । बालमुकुंद के  अलावा  सतीस पारख ,सतीस यादव ,विनोद गुप्ता भी दौर में शामिल है  ।अब चुनाव के आते आते क्या समीकरण होगा ये तो वक्त बताएगा ।मगर वर्तमान विद्यायक की सीट सुरक्षित नहीं माना जा सकता तो कांग्रेस की  जित भी आसान नहीं नजर आ रही है ।जनता कांग्रेश अगर दुर्ग ग्रामीण में अच्छा कर लेती है तो चमत्कार जैसे ही होगा । अभी और कई उम्मीदवार बढ़ने की भी सम्भावना है  बहरहाल दुर्ग जिले में दुर्ग ग्रामीन को तीनो पार्टिया आसान समझ रही है ।जिसमे पिछले चुनाव न कोई बड़ी सभा हो पायी थी न ही रोड शो ।साहू वोटरो का रुझान इस सीट के लिए काफी महत्वपूर्ण रहता है जबकि सतनामी समाज भी हार जित का फैसला करती है ।


No comments:

Post a Comment