Friday, 24 November 2017

दुर्ग जिले में हुआ मुकबधिर बच्ची से गैंग रैप की कोशिस ,,पोलिस तलाश में

 दुर्ग।पवन बंजारे।दुर्ग जिले के पाटन तहसील के मुड़पार गॉव में आज मानवता शर्मशार हो गई ।जब एक मूक बधिर बच्ची उन दरिंदो के हवस की शिकार होते होते बच गई ।प्राप्त जानकारी के  अनुसार निशा(परिवर्तित नाम) का जो बोल नहीं सकती का कई युवको के द्वारा  गैंगरेप काकरने का प्रयास का मामला सामने आया है  ।पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं कह प् रही है ।लेकिन उतई पुलिस मामले की छानबीन में जुत गई है ।

No comments:

Post a Comment