Wednesday, 26 December 2018

पत्रकारो ने लिया प्रतिज्ञा, अपने जन्मदिन पर लगायेंगे 10 पौधे, पत्रकार पवन बंजारे ने की इस पहल की शुरुवात, वरिष्ट पत्रकार भी हूये शामिल

एक नई पहल की शुरुवात  पत्रकारो अवम् जनप्रतिनिधियो ने लिया अपने जन्मदिन पर पौधरोपण का संकल्प, ऐसी पहल के रूप मे  आज पत्रकार पवन बंजारे ने अपने जन्मदिन पर लगाया 10 पौधे मुक्तिधाम पर लगा कर  अपना जन्मदिन  को यादगार बनाया, और अपने साथियो सहित शपथ भी दिलाया  की सब अपने जन्मदिन के दिन पर्यावरण को सुरक्षित रखने  संकल्प  लिये,  आज के दिन दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ उतई अंडा के सक्रिय सदस्य पवन बंजारे के जन्मदिवस पर हरा भरा नगर हो हमारा के तहत मुक्तिधाम उतई में फलदार बादाम का पौधा रोपण किया गया।   इस तरह के संकल्प लेने वाले मे दुर्ग ग्रामीण पत्रकार संघ अध्यक्ष रोशन सिंह बम्भोले महासचिव सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष संजय साहू डोमन साहू सचिव राजेन्द्र साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी गुरु घासीदास गुरुद्वारा समिति उतई अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ पार्षद नरेंद्र साहू प्रहलाद वर्मा शिक्षक श्रवण यादव किशोर साहू ,सतीश बौध्द ,महासचिव , जॉर्नलिस्ट यूनियन ,सतीश पारख, भागवत बंजारे समाजिक कार्यकर्ता ,धनेश बंजारे,  स्वाति पटेल, प्रभा निर्मलकर, लता सोनवानी तोरण ठाकुर चुरामन पेंदारिया इंद्रजीत सोनी पवन केशवानी संपादक राष्ट्रबोध्,  दिलीप कुमार,  घनश्याम गजपाल, डोमन् हिरवानी, ओमप्रकाश बंजारे, तरूण बंजारे, पुरेन्द्र जांगड़े, विजय साहू, माखन साहू, हिमानी गायकवाड, मिथलेश गायकवाड  संकल्प लेते हैं प्रतिज्ञा किये,   । इस अवसर पर राष्ट्रबोध के प्रधान संपादक पवन केशवानी ने कहा की इस तरह के कार्य से मानव समाज सहित पूरी दुनिया को फायदा होता है जिससे  पर्यावरण का संतुलन बना रहता है, इसे हम सब इसे प्रतिज्ञा स्वरूप  लेंगे,  इसीप्रकार  दुर्ग ग्रामिण पत्रकार अध्यक्ष रोशन बमभोले ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण  की प्रतिज्ञा लेते   हुए  कहा की ऐसे नेक् पहल हर सदस्य करेंगे।

Saturday, 22 December 2018

संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती पर होगा, छत्तीसगढ़ के शान मंत्री ताम्रध्वज साहू का प्रथम सम्मान, डुण्डेरा

डुण्डेरा चलो ------  डुण्डेरा चलो🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻                         👣👣👣👣👣👣 *संत शिरोमणि गुरुघासीदास जयंती एवम सम्मान समारोह* 2018     🌱🌿🌿🌿🌿🌿☘पूरे विश्व मे सत्य के प्रचारक, अहिंसा के परम्      ज्ञानी,   मार्गदर्शक,  संत गुरुघासीदास जयन्ती के अवसर पर सतनामी समाज डुण्डेरा की सोजन्य से       पलोचढ़ाव, सम्मान समारोह सहित,,,             * *सतनाम तिहार* 2018           🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃सम्मान,,     छत्तीसगढ़ के गौरव, मंत्री, सांसद        आदरनीय,,,,   ___________*ताम्रध्वज साहु*________का प्रथम सम्मान, अवम् अभिनंदन,,, ------------------------------ 💐🍃💐🍃💐🍃 पँथी, लोकसंस्कृतिक मंच,    आतिशबाजी       🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻आप सादर आमंत्रित है🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏आयोजक...............  :::::::::::::'                    *सतनामी समाज, डुण्डेरा*

टी एस सिंहदेव का राहुल के सामने झुकना को ले रहे गलत,,, यह छतीसगढ़ की परंपरा का सम्मान है,,,, जबकि सच्चाई कुछ और थी

सिंह देव द्वारा राहुल को प्रणाम छत्तीसगढ़ की परम्परा का सम्मान

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के शपथ उपरान्त वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी के पैर पड़ते मामले में अनेक तरह की बातें हो रही है ..इस विषय को राष्टबोध पत्रिका ने भी तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करते हुवे इसे वायरल किया है ..इस तरह की अफवाहों को तूल देने वालों को जवाब देते हुवे दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व महामन्त्री प्रवक्ता व् उतई क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने कहा की यदि इस तरह की अफवाहों को आप सच मानते है तो ऐसा सोचने वाले यह समझ ले की ऐसा करके बाबा ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान ही किया है ..छत्तीसगढ़ की संस्कृति अनुरूप भांजा को भगवान राम का दर्जा दिया गया है क्यूंकि छत्तीसगढ़ उनकी माँ कौसल्या का माइका है और इस नाते भांजे को राम मानते हुवे यहां मामा द्वारा भांजा के पैर पड़ने की परम्परा है ...और यहां भी वही विषय है बाबा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुँहबोले भाई है सोनिया जी उनकी बहन है इस नाते राहुल गांधी उनके भांजे है यदि इस बात में सच्चाई भी है तो बाबा ने अपनी उम्र का कोई अपमान नही किया प्रदेश को कहीं शर्मिंदा नही किया बल्कि प्रदेश की संस्कृति का मान बढ़ाया है अतः इस तरह के मामलों को तूल देने की बजाय भावना को समझें तो ही प्रदेश व् हम सब का मान बढ़ेगा ।

पत्रकार होंगे स्वत्रंत, पत्रकारो के लिए भूपेश सरकार की पहल का स्वागत,,__ *पवन बंजारे*

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने अपनी जिले के टीम के साथ मुख्यमंत्री  श्री भूपेश बघेल का आभार  माना है, जिसमे मुख्यमन्त्री ने तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बंनाने पहल की है।  और इस पर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश अवम् तैयारिया करने व नियम बंनाने आदेशित किया है                  ,  उनके इस कदम का जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने कहा की,  पत्रकारो के बहुप्रशिक्षित मांग को मुख्यमन्त्री द्वारा पूरा करना एक ऐतिहासिक निर्णय हो सकता है जिसमे सभी पत्रकारो का सम्मान एवम निष्पक्षता पूर्वक पत्रकारिता करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे। इस कानून के लिए हमारे संगठन ने कई बार मांग पत्र दिया था। साथ कांग्रेस  के टि एस सिंहदेव को भी अपने घोषणा पत्र मे शामिल करने का आग्रह किया था। जिस पर कांग्रेस के घोषणा पत्र मे शामिल कर  हमारी भावनाओ का सम्मान किया था।  आगे बढ़ाते हुए इस पर अमल करने की तैयारी भी प्रसंसनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हम तहे दिल से स्वागत करते है। जिससे पत्रकारो की उत्पीडन के निवारन और विषम परिस्थितियो मे काम करने वालो पत्रकारो के समग्र हितो को कानून के रूप मे लागू किया जाएगा,जिससे पत्रकारो के स्वत्रता एवम निस्वर्थता दिखाई देगा।                        इस कानून पर दुर्ग ग्रामिण पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोशन सिंह बमभोले ने भी  इस कानून का स्वागत करते हूये कहा है की यह कानून मिल का पत्थर शाबित होगा, जिसमे किसी प्रकार दबाव नही होगा। ,,,,,,,, उसी प्रकार पाटन पत्रकार संघ के बलराम यादव ने कहा की पत्रक्रारो के अधिकारो के लिए कानून बनाने वाली ये पहली सरकार है जिस ने पत्रकारो के दर्द को समझ कर उनकी सुरक्षा हेतु कानून बनाने पहल की, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हम स्वागत करते है।।                 इस कानून के पास होते ही जर्नलिस्ट युनियन के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे ने कहा की  इस कानून के लिए मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल का एक कार्यक्रम मे बुला कर सम्मान करेंगे,   आभार  प्रकट करेंगे,  इस प्रेस वार्ता मे  पवन बंजारे,  रोशन सिंह बमभोले,  राजेश बंजारे, लेखराम सोनवानी, माखन साहू,  संजय साहू,  ईस्वर साहू, राजेंद्र साहू,  कुलेश्वर प्रसाद, सतीश बौद्ध, किशोर साहू,  द्वारिका साहू,  तोरण ठाकुर,  गुमेश्वर् साहू,  सहित कई पत्रकार शामिल थे।

Monday, 17 December 2018

कल भी परेशान कर सकता है *समुद्री तूफान फेथई*,,,, आज दिन लगभग खराब, *छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्र आये प्रक्रोप मे*

समुद्री तूफान फेथई सोमवार को आंध्र से टकराएगा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश में होगी भारी बारिश

समुद्री तूफान फेथई -

चक्रवाती समुद्री तूफान फेथई का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान फेथई सोमवार को आंध्रप्रदेश के तट से टकराएगा। जिसकी वजह से तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के साथ साथ छत्तीसगढ़ में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होगी।

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य मशीनरी को हाई अलर्ट कर दिया है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें शनिवार को तैनात कर दी गई हैं।

एरिया साइक्लोन वार्निंग सेंटर के निदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार तमिलनाडु के समुद्र तट से करीब 900 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से तूफान फेथई बन रहा है। फेथई उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से तूफान फेथई आगे बढ़ रहा है यह 17 दिसंबर को ओंगोले और काकीनाड़ा के बीच आंध्रप्रदेश के तट को पार कर सकता है। इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका है और हवाएं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

रायपुर में बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समुद्री तूफान फेथई का असर शनिवार को देखा गया। तेज ठंडी हवाएं पूरी दिन चली। दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रहा।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 29.4 डिग्री दर्ज हुआ। राज्य में सबसे ठंडी जगह अंबिकापुर रही जहां न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को रायपुर के मौसम में बदलाव होगा। रायपुर संभाग के कुछ जगहों पर बादल छाएंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। हालांकि बादलों की वजह से दिन का अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा। लेकिन हवा चलने से पूरे दिन ठंडक बनी रहेगी।

Sunday, 16 December 2018

विश्व के अकेले महान संत गुरुघासीदास बाबा,जिसके जयन्ती पर होती है, पूरे भारत मे आधे महीने तक त्योहार, जानिये **सतनाम तिहार**के बारे मे

राजधानी में गुरुघासीदास जी की सिलवर जुबली शोभायात्रा कल , आप सभी सादर आमंत्रित है 🙏🙏🙏💐💐💐💐💐
गुरुघासीदास जी की 262 वी. जंयती की पूर्व संध्या पर परम्परानुसार राजधानी में कल 16 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे आमापारा प्लाजा से " सात श्वेत ध्वज वाहक संतो " की अगुवाई में  भव्य शोभायात्रा निकलेगी ।
💐🙏 शोभायात्रा में अनेकों बडी- बडी आकर्षक झांकियां, पंथी, मंगलभजन, डीजे, बैड, धुमाल, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक झलकियाँ, अखाडा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र होगे ।
🙏💐 रायपुर में शोभायात्रा का इस साल 25 वां वर्ष है जिसे सिलवर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के अनुयायी हजारों की संख्या में सपरिवार शामिल होगें ।
💐🙏शोभायात्रा में बाईक रैली  व आतिशबाजी प्रतिबंध रहेगा ।
💐🙏शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, बुढा तालाब, इंडोर स्टेडियम, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना, मोतीबाग होते हुए गुरुघासीदास चौक पहुंचकर समाप्त होगी ।
🙏💐  समापन स्थल पर
सात श्वेत ध्वज वाहक संतो की पूजा अर्चना कर आरती की जायेगी तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा ।
 💐🙏 शोभायात्रा में शामिल  सर्वश्रेष्ठ पांच झाकियो को जैतखंभ का माडल भेटकर सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसका निर्णय सर्वमान्य होगा ।
🙏🙏🙏💐💐💐💐
आप सभी से अपील है कि शोभायात्रा में श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार सम्मिलित होने का कष्ट करें ।
जय सतनाम .. . . . .
विनीत - के पी. खण्डे
( अध्यक्ष )
डॉ. जे. आर. सोनी
( महासचिव )
चेतन चंदेल ( प्रवक्ता )
कार्यक्रम आयोजन समिति रायपुर मो _ 9111184000

Saturday, 15 December 2018

अंतत् किसान आत्महत्या मामले मे गिरफ्तार हुआ आरोपी पार्षद, नगर निगम भिलाई का है पार्षद, कई मामले पहले का भी

अंडा थाना के अंतर्गत ग्राम जजंगिरी में आत्महत्या का मामला
किसान संजय बंजारे निवासी जजंगिरी की पउवारा स्थित जमीन एक एकड़ 12 डिसमिल जमीन को एक व्यक्ति को 3 अलग अलग व्यक्तियों को बिक्री करने से परेशान होकर आत्म हत्या किया था उक्त प्रकरण में अब तक 7 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,जिसमे किसी को  न्यायालय से ज़मानत तक नहीं मिली है,इसी प्रकरण में लंबे समय से तलाश पार्षद संजू साहू पिता प्रभु लाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी डुडेरा वार्ड 41 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में धारा 306,120,420,467,468 के तहत कर्यवाही की गई है। इस प्रकरण में  निर्भय जैन निवासी नेहरू नगर भिलाई अभी भी फरार है।जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने 2000 रुपये का इनाम भी रखा गया है।

Thursday, 13 December 2018

मोदी लहर मे भी मजबूत था ये नेता, अब बन सकेगा छतीसगढ़ का सीएम

Title:

Date: 14 Dec 2018

Note:
रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर उतई।  मोदी लहर में भी नहीं डिगा था ये नेता, अब बन सकता है छत्तीसगढ़ का सीएम।
छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत के साथ 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस अब मुख्यमंत्री तय करने में जुटी है. कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी अनुभव को तवज्जो दे सकती है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ताम्रध्वज साहू
मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला ले लिया है. राजस्थान की कमान अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ को मिली है. अब सभी की नजरें छत्तीसगढ़ पर हैं, सूत्रों की मानें तो ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उनके अलावा भूपेश बघेल, टीएस सिंघदेव के नाम भी रेस में हैं.

रेस में सबसे आगे क्यों साहू?

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ में अपना गढ़ बचा पाए थे. दुर्ग लोकसभा से ताम्रध्वज साहू सांसद चुने गए थे और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से इकलौते सांसद चुने गए. ताम्रध्वज को उनके सरल स्वभाव और अनुभव का फायदा मिला है.

ओबीसी वोट पाने में बड़ी अहमियत

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अनुभवी नेताओं को मौका देने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अनुभव को तवज्जो मिलती दिख रही है. ताम्रध्वज साहू राज्य में चुनाव के दौरान ओबीसी वोट पाने में कामयाब रहे. छत्तीसगढ़ में साहू समाज काफी अधिक मात्रा में हैं, ऐसे में उनका नाम नजरअंदाज करना इतना आसान नहीं है. साफ है कि जातिगत समीकरण को साधते हुए और 2019 को ध्यान में रखते हुए ताम्रध्वज साहू कांग्रेस के लिए सबसे सटीक च्वाइस होंगे.

दुर्ग से सांसद रहे साहू ने इस विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनके कंधों पर अभी तक OBC-SC-ST वोट लाने की जिम्मेदारी थी. वह प्रदेश कांग्रेस के �

ताम्रध्वज साहू हो सकते है अगले मुख्यमंत्री, साहू चेहरे मे सबसे ज्यादा लोकप्रिय

तामृध्वज् साहू हो सकते है नए  मुख्यमंत्री ,  कांग्रेस के अंद्ररुणी मामले  मे जबरदस्त चर्चा,,,  साहू चेहरे को महत्व देगी राहुल,,,, ऐसी धारना हो गया है की पूरे छतीसगढ़ मे  साहू चेहरे को मिलेगी तव्वज्जे

Friday, 30 November 2018

असहाय लोगो को गर्म कपड़े दे, ग्रामीण युवा दे रहे सेवाभावी संदेश, अभी सृजन ने की पहल

*उतई न्यूज़*:-उतई नगर में *सृजन युवा संगठन के सदस्यों द्वारा* हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, बढ़ते ठण्ड को देखते हुए दशहरा मैदान में *गरीबो असहायों को खाना खिलाकर उन्हें कंबल साल व् साड़ी तथा पैंट शर्ट के कपडे का वितरण किया गया* जिसमें भारी संख्या में बुजुर्ग महिला व् पुरुष शामिल हुए।
*इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सृजन युवा संगठन* के अनिल वर्मा, सुमन्त कुमार, टिकेंद्र साहू, विनोद सोनी, कमल मानिक, योगेश, गौकरण, दिनेश साहू, ईश्वर साहू, डॉ संतोष कवर, डॉ ताराचंद, कु पूनम, कु ममता बेहरा, पुराणिक, कीर्ति वर्मा, जितेश कुमार, छत्रपाल साहू, कुंदन देवांगन, ऋषि साहू, योगेश कुमार, लोकेश कुमार, लारेंद्र चंद्राकर, देवेंद्र कुमार, चंद्रकांत साहू, चित्रेश साहू, गांव के वरिष्ठ पंडित श्री उमाशंकर अवस्थी जी, सतीश पारख जी,किशोर साहू, गुलशन शर्मा, कु स्वाति विश्वकर्मा, दिलीप पटेल तथा अन्य लोग उपस्थित थे!!!!!

Monday, 26 November 2018

अधिक वजन के बस्ते से मिलेगी मुक्ति,,, सरकार ने निर्धारित किया कक्षावार वजन

अब पढाई नहीं बनेगी बच्चों की बोझ: 1.5 किलो से ज्यादा नहीं होगा क्लास 1 और 2 का बैग, साथ ही नो होमवर्क



   

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बच्चों के कंधों से पढाई का बोझ कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि क्लास वन और टू के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाए. साथ ही स्कूल बैग का वजन भी तय मानक डेढ़ किलो से अधिक नहीं होना चाहिए.



स्कूल बैग के वजन को लेकर नई गाइडलाइन जारी (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएचआरडी मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि कक्षा 1 और 2 के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाए. इसके साथ ही बच्चों को केवल भाषा और गणित ही पढ़ाई जाएगी. इस गाइडलाइन के मुताबिक क्साल 1 और 2 में पढ़ने वाले वाले बच्चों के स्कूल बैग का वजन 1.5 किलो तय किया गया है.

एचआरडी ने अपने निर्देश में कहा है कि कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों को भाषा, पर्यावरण अध्ययन (EVS) और गणित एनसीआरटी के सिलेबस से पढाया जाए. वहीं कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलो तय किया गया है.



      कक्षा       बैग का वजन       सब्जेक्ट    क्लास 1 और 2 अधिकतम 1.5 किलो  भाषा और गणित    क्लास 3 से 5 2 से 3 किलो  भाषा, ईवीएस और गणित    क्लास 6 और 7 अधिकतम 4 किलो          -    क्लास 8 और 9 अधिकतम 4.5 किलो          -    क्लास 10 अधिकतम 5 किलो          -



इसके बाद क्लास 6 और कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन 4 किलो तय किया गया है. जबकि 8वी और 9वीं कक्षा के लिए स्कूल बैग का का वजन 4.5 किलो होगा. इसके बाद 10वीं कक्षा के लिए स्कूल बैग का वजन केवल 5 किलो तय किया गय है. इसके साथ ये भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चे किसी भी तरह का भारी सामान स्कूल बैग में न लाएं.

भारी बैग से कमर की हड्डी टेढ़ी हो सकती है-

बता दें कि बच्चों की हड्डियां 18 साल की उम्र तक नरम होती हैं. इस उम्र में वजनी बैग उठाने के कारण कमर, गर्दन और कंधों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है. हाल ही में भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) ने देश के कई महानगरों के दो हजार बच्चों पर सर्वे करवाया था. इस रिपोर्ट के अनुसार 5 से 12 वर्ष आयु वर्ग के 82 फीसदी बच्चे बहुत भारी स्कूल बैग ढोते हैं. वहीं दस साल से कम उम्र के लगभग 58 फीसदी बच्चे कमर दर्द

Sunday, 18 November 2018

दुर्ग जिले का हाल,, ताम्रध्वज, प्रेमप्रकाश, भूपेश, रुद्र गुरु, अरूण जैसे कईयो दिग्गजो का फैसला होगा d

Title:

Date: 18 Nov 2018

Note:
रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर पत्रकार उतई की रिपोर्ट-  पार्ट 2 ! क्षेत्र में बहुसंख्यक 27 प्रतिशत साहू मतदाता तथा 22 प्रतिशत कुर्मी मतदाताओं के बाद 38 प्रतिशत अन्य जातियों के मतदाताओं की भूमिका बेहद ही महत्वपूर्ण हो गई है ! माना जा रहा है कि अन्य जातियों के मतदाताओं को जो अपने पक्ष में ज्यादा साधने में सफल होगा जीत का सेहरा उसी पत्याशी के सर बंधेगा !

युवा चुनौती से जूझ रहे प्रेमप्रकाश

भिलाई नगर सीट पर प्रदेश के कद्दावर मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को कांग्रेस के युवा प्रत्याशी एवं महापौर देवेन्द्र यादव कड़ी चुनौती दे रहे है ! देवेन्द्र यादव परिवर्तन के नाम पर वोट मांग रहे है तो प्रेमप्रकाश पाण्डेय पिछले 5 सालों में किए गए विकास के अलावा अपने पुरे राजनीतिक कैरियर में शहर के विकास के लिए किए गए बड़े-बड़े कार्यों  के नाम पर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास  कर रहे है ! इस शहरी सीट पर उत्तर एवं दक्षिण भारतीय मतदाताओं के अलावा लगभग 30 प्रतिशत स्थानीय मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है ! यह संयोग ही है कि पहली बार इस सीट पर भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तर भारतीय हैं !

दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज को कड़ी चुनौती

दुर्ग ग्रामीण सीट भी इस बार सांसद ताम्रध्वज साहू के मैदान में उतरने से हाईप्रोफाइल सीट बन गई है ! यहां कांग्रेस ने अंतिम क्षणों में प्रतिमा चंद्राकर की टिकट काटकर ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया ! जिसके चलते उन्हें अपनी ही पार्टी के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है ! नाराज प्रतिमा चंद्राकर अब तक प्रचार में नहीं निकली है ! प्रतिमा की टिकट कटने से कुर्मी समाज में भी नाराजगी की खबर है ! इसके बावजूद ताम्रध्वज साहू भाजपा प्रत्याशी जागेश्वर साहू को कड़ी टक्कर देते आ रहे है ! भले ही भाजपा की ओर से जागेश्वर साहू प्रत्याशी है किन्तु यहा�दिग्गजो

Saturday, 17 November 2018

दुर्ग ग्रामीण मे कांग्रेस, भाजपा मे संघर्ष, तो शहर मे प्रताप की तगड़ी, पाटन मे भूपेश हीरो

अभी तक कि रिपोर्ट, रोशन सिंह बम्भोले दैनिक भास्कर पत्रकार की कलम से, दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में अभी तक जनता खामोश नजर आ रही है परिणाम कुछ भी आ सकता है।कोई भी प्रत्याशी ये नही कह सकता कि जीत मेरी होगी।हालांकि प्रचार का अंतिम दिन रविवार शाम 5 बजे तक है लेकिन कोई पार्टी अभी तक मतदाताओ को रिझा नही पाई।माना कि प्रचार प्रसार मे दुर्ग ग्रामीण में छजका के प्रत्याशी डॉ बालमुकुंद देवांगन सबसे आगे है मगर अंतिम पड़ाव में थका नजर आ रहा है।और दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अंतिम समय तक पुर जोर ताकत लगाने में कोई कसर नही छोड़ेगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि साहू वोट कांग्रेस और भाजपा में बट जाती है तो परिणाम सोच के विपरीत भी आ सकती है।इस पर सभी प्रत्याशी को विचार और मंथन करना होगा।बहरहाल अब मतदाताओ का मत बताएगा कि विजय श्री का ताज किसे पहनाएगी।

Thursday, 15 November 2018

दुर्ग ग्रामीण की दोनो महिला पूर्व विधायको के आँसुओ को नहीं रोक पायी दोनो राष्ट्रीय पार्टिया, रमशीला के बाद प्रतिमा के भी छलके

रमशिला साहू के बाद कांग्रेस की पूर्व विधायक  प्रतिमा चंद्राकर भी रो पड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने  अपने आँसुओ की धार नही रोक पायी, इससेै पहले  भाजपा सरकार मे मंत्री रमशिला साहू ने टिकट काटने के कारण अपने आँसुओ को नहीं रोक पाई थी,, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के पूर्वो विधायक प्रतिमा चंद्राकर की स्थिति हो गया है,,,  इस तरह महिलाओ का दर्द का कोई अहसास नही होना काफी चिंता की बात है जिससे  पार्टी के महिला सम्मान की बात की कोरि सच्चाई सामने आती है                                                                                                   कांग्रेस अवम् भाजपा के ये महिला   के क्षेत्र दुर्ग ग्रमिण  से ही पड़ता है  और दोनो एक ही महीने मे रो डाली,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, राजनीति  कैसि कैसी

Wednesday, 14 November 2018

दुर्ग ग्रामीण की दोनो महिला पूर्व विधायको की आँसू रोक नही पाई उनकी पार्टिया,, रमशीला के बाद प्रतिमा के भी छलके आंसू

रमशिला साहू के बाद कांग्रेस की पूर्व विधायक  प्रतिमा चंद्राकर भी रो पड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने  अपने आँसुओ की धार नही रोक पायी, इससेै पहले  भाजपा सरकार मे मंत्री रमशिला साहू ने टिकट काटने के कारण अपने आँसुओ को नहीं रोक पाई थी,, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस के पूर्वो विधायक प्रतिमा चंद्राकर की स्थिति हो गया है,,,  इस तरह महिलाओ का दर्द का कोई अहसास नही होना काफी चिंता की बात है जिससे  पार्टी के महिला सम्मान की बात की कोरि सच्चाई सामने आती है                                                                                                   कांग्रेस अवम् भाजपा के ये महिला   के क्षेत्र दुर्ग ग्रमिण  से ही पड़ता है  और दोनो एक ही महीने मे रो डाली,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, राजनीति  कैसि कैसी

Monday, 12 November 2018

दुर्ग जिले मे भाजपा की बुरी स्थिति, 4 सीट मे कांग्रेस हावी, झोंकी ताकत्, स्टार प्रचारक भी यही

दुर्ग जिले  मे भाजपा  की स्थिति  अच्छी नही, लगभग 6 सीट मे 4 सीट यानि दुर्ग ग्रमिंण,  पाटन, दुर्ग शहर, वैशाली नगर   की सीट कांग्रेस के पास जाती दिख् रही है, इसलिए भाजपा यहाँ  स्टार प्रचारको समेट पूरी ताकत लगा रही है जिससे भाजपा की सीट बड़ सके,  फिल्हाल  कांग्रेस से खुदप्रदेश अध्यक्ष  व कांग्रेस के एकमात्र सांसद ताम्रध्वज् साहू की सीट कांग्रेस जीता मान कर चल रही है,, वही दुर्ग शहर से जोगी कांग्रेस ने पूरी गणित बिगाड़ कर रखी है



Sunday, 11 November 2018

दिवाली मे शराबियो ने किया शराब की दुकानें बंद,, पूर्ति नही कर सका आबकारी, रिकार्ड से बड़कर

दिवाली मे शराबियो की चांदी रही ,जिसके पूर्ति भी आबकारी विभाग नही कर सका जिसके चलते अधिकांश शराब की दुकान मातर यानि दिवाली के अंतिम दिन बंद करनी पड़ी जो अभी भी शराब दुकान बंद पड़ी है  ,, वही अवैध शराब वालो की कमाई का जरिया  बखूबी चलता रहा ,, ,अकेले दुर्ग जिले मे 3 हजार करोड के शराब की बिक्री आबकारी विभाग ने श दिवाली की है जो अब तक का सबसे ज्यादा  रिकार्ड बिक्री रहा है, , कई जगह तो  मार पीत भी नजर आये तो कई जगह लंबी लंबी लाइन लगी रही, ,,  ,

Saturday, 10 November 2018

क्या सांसद ताम्रध्वज् साहू होंगे, मुख्यमंत्री, चर्चाओ का बाजार गर्म।।। सांसद का आया बयान

दुर्ग ग्रमिण विधानसभा मे ये चर्चा आम हो गई है की ताम्रध्वज् साहू को आखिर क्यो चुनाव लड़ना पडा  क्योंकि प्रतिमा चंद्राकर भी दुर्ग ग्रमिंण की सीट को निकाल सकती थी, उसके बाद भी एकमात्र सांसद को टिकट देंना ये चर्चा का विषय बना हुआ खुद उनके कार्यकर्ता ये कहते नही थकते   ।।  लेकिन जब pawan news 24 ने पूछा  यही सवाल पूछा  तो उनका जवाब  आया   _____________________  ______  पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ रहा हु मै मुख्यमंत्री का प्रत्याशी नही हु -  ताम्रध्वज् साहू

Friday, 9 November 2018

पाटन - भूपेश निकले आगे, मोती को समाज के जादुई समर्थन की उम्मीद,,, जोगी कांग्रेस नही दे रही टक्कर,

पाटन मे भूपेश बघेल ने अपने क्षेत्र मे काफी आगे निकल गए है जबकि भाजपा के मोतीलाल अभी भी समाज की जादुई समर्थन की उम्मीद लगाई बैठे है,,, व तीसरा धारा याने जोगी की पार्टी प्रत्याशी शकुंतला साहू   का प्रचार की गति देखकर लगा की वे पाटन की चुनावी रण से दूर हो चुकी है,,, आखिर ये कहा जा सकता है की पाटन मे कांग्रेस की  राह आसान बनता दिख् रहा है जबकि भाजपा यहाँ अपनी पकड़ कमजोर  कर  रही है,,    भूपेश बघेल अपने क्षेत्र मे आपने समर्थको के भरोसे एक बार फिर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे है

Thursday, 8 November 2018

दुर्ग ग्रामीण से दो बालमुकुंद देवांगन, दो जागेश्वर साहू, कांग्रेस को फायदा, पर भी निपटाने के लिये कईयो

 दुर्ग ग्रामिण विधानसभा की तस्वीर साफ होते ही एक दूसरे को निपटाने के लिए कई हथकंडे अपनाये गए , , जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी बालमुकुंद देवागन, को निपटाने दुसरे बालमुकुंद का सहारा लिया ज रहा है जबकि भाजपा के जागेश्वर साहू को निपटने के लिये एक अन्य जगेस्वर साहू का सहारा ली ज रही है    कांग्रेस प्रत्याशी इस मामले मे बचा लि है क्योंकि टिकट अंतिम समय मे बदल कर सिर्फ सांसद को टिकट दिया गया,   जिसे कांग्रेस अपने को मजबूत मान कर चल रह है

Thursday, 1 November 2018

आखिर साहू समाज पर पड़ी नजर, वोट नही देने की चुनोती से मिला फायदा,, तुलसी साहू होंगी, वैशाली नगर प्रत्याशी

आखिर कांग्रेस की नजर, साहू समाज पर पड़ी अपने को नुकसान होता देख  तुलसी साहू को वैशाली नगर से टिकट दिया गया, इससेे पहले साहू समाज ने खुली  चुनोती दि थी जिसे लेकर कांग्रेस की आंद्रुनी राजनीति मे भूचाल  की स्थिति थी लेकिन  चर्चा ये हो रही थि की वोट कांग्रेस को नही देणा है जिसे कांग्रेस ने  गंभीरता से लिया व फायदा ,तुलसी साहू के रूप मे मिलीं

कहीं कर्मचारी समझ के तो नही वार्निग दे रहे हो, ओ पी साहब ये जनता ...........

 कलेक्टरि छोड़ राजनीतिक मे आये  ओ  पी चौधरी  की बात करे तो अपने राजनीतिक शुरुवात मे वही दिखा है अपने चुनावी सभा मे जनता को कर्मचारी  समाझ चमकाने से नहीं डर रहे है,,     ये जनता है साहब  सब जानते है क्योंकि  जनता के आशीर्वाद से ही आपको  आगे जाना है, , न की कर्मचारियो के आदेश से ,,  ,,,, ,   ,, ,, ये नजर  खरसीया सीट से भाजपा से उम्मीदवार ओ  पी  के लिए है जो सीधे  राजनीति मे आये है ,, ,लेकिन ज़बाँ का राजनीतिक होने मे  time लगेगा,    क्योंकि अभी ज्यादा समय नही हुआ है राजनीति मे ,, अभी लोहा को मार पड़कर ढलना बाकी है

Monday, 29 October 2018

मंत्री रमशीला के आँसुओ से नही हिली भाजपा,, चहेते गुंडरदेही से दीपक ताराचंद

  जी ह प्रदेश के इकलौती महिला मंत्री को गुंडरदेही विधनसभा से टिकट की आस लिए बैठी रही मगर भाजपा ने दीपक पर जताया भरोशा,,,   अपने आंसू नही रोक प रही थी जिस समय दुर्ग ग्रामिण् की टिकट जागेश्वर साहू को मिला,,,    लेकिन रमशीला को लेकर पार्टी चिंतिंत नही दिखाई दि व इस चुनाव मे शांत बैठने के अलावा  और कोइ काम

Thursday, 25 October 2018

भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल दो घण्टे हाथ जोड कर खड़े रहे,,विरोधियो के नारों के सामने

जब् पहली बार पाटन पहुँचे भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू तो  विरोधियो  के इटने तिखे तेवर के सामने शायद ही कोई खडा हो पाता,, लेकिन मोतीलाल ने पूरे 2 घंटे हाथ जोड् कर  उनको झेलते रहे,,,,, व उनके चेहरे पर ज्यादा डर के बजाय आत्म विश्वास ज्यादा रहा,,,,,,,,, ये उनके जीत के संकेत तो नही,,,,, youtube मे हमारे चैंनल् को sabcribe जरूर करे

Tuesday, 16 October 2018

फिर 10 की, देवी दर्शन मे बरते सावधानी,, 10 के बाद फिर 10 लोगो ने ली आखिरी सांस्,,, रोशन बम्भोले की खबर


रोशन बम्भोले,  दुर्ग,

न्यूज : दर्दनाक सड़क हादसा, माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना ग्रस्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 10 लोगों की मौत, देखिये

उतई रायपुर महासमुंद. नवरात्रि के अवसर पर माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आपस में जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार ट्रक से जा टकराई जिससे यह भयावह हादसा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार घटना नुआपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात कोमना से माता के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी उनकी बोलेरो नुआपाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 10 लोग सवार थे. हादसे के दौरान कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ कि अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई है. इस तरह सभी 10 लोगों की हादसे में मौत हो गई.
बोलेरो इतना जबरदस्त सड़क हादसे का शिकार हुई है कि उसके परखच्चे उड़ गए है. श्रद्धलु उसमें फंस गए, उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. मृतकों का नुआपाड़ा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना से सभी स्तब्ध हो गए.
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर छत्तीसगढ़ के केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अक्षय ऊर्जा, बोर्ड अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, उडीसा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एंव विधायक बंसतपंडा, महासमुंद जिला भाजपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू बसना नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल पहुं

Saturday, 13 October 2018

माँ के भक्ति देखने गए ,वापस आये तो , सोमनी में 10 ने ली अंतिम सांस ,,,माखन साहू की रिपोर्ट

*भिलाई के एक ही परिवार के 12 लोगों की सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत*



अंजोरा।।.  डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प 01 के एक ही परिवार के 12 लोगों की आज सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। स्कोर्पियो  में सवार एक ही परिवार के लोगों की डोंगरगढ़ से लौटते समय ट्रक से आमने सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ। हादसा नेशनल हाइवे में सोमनी के पास सुबह 7 बजे की है।
नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। इसी वजह से यह बडा़ हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार भिलाई कैम्प वन का परिवार दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गया था।
दर्शन कर लौटते समय  वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएम 5880 की सामने से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलडी 9025 से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की स्कोर्पिओ  के परखच्चे उड़ गए। सवार 13 लोगों  में 12 की मौके पर ही मौत हो गई।और एक मासूम बच्चे बचे है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया है। मृतक एक ही परिवार के थे। इनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है

माखन साहू✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

Tuesday, 9 October 2018

बी एस पी मे बड़ा हासदा,,, दो कर्मचारियो कि मौत, कई गम्भीर

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोक ओवन बैटरी नंबर ११ के सीडीसीपी में गैस पाइप लाइप में विस्फोट हो गया। इससे आग की बड़ी-बड़ी लपटों की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा बीएसपी कर्मचारी झुलस गए हैं। वहीं दो कर्मियों की मौत हो गई है। गैस पाइप लाइप फटने से प्लांट में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मेन मेडिकल पोस्ट से एंबुलेंस रवाना की गई है।

सेक्टर 9 अस्पताल में लाए जा रहे हैं झुलसे हुए कर्मचारी
भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से झुलसे हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर ९ लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटों में झुलसे हुए कई कर्मचारी गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल अब तक दो की मौत की पुष्टि की गई है।

मची अफरा-तफरी
भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से पूरे प्लांट के अंदर अफरा-तफरी मच गई है। एक दर्जन से ज्यादा झुलसे हुए कार्मिकों के उपचार के लिए सेक्टर ९ में प्रबंधन जुटा हुआ है। बता दे कि १२ जून २०१४ को ब्लास्ट फर्नेश में हुए बड़े हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी दुर्घटना मानी जा रही है।

Saturday, 6 October 2018

16 ओक्टुबर से नामीनेशन,, 26 तक वापसी, उसके बाद सिर्फ 14 दिन प्रचार कर सकेंगे उम्मीदवार

कोड ऑफ कंडक्ट, 06.10.2018

प्रथम चरण

नॉमिनेशन 16.10.2018
अंतिम तिथि 23.10.2018
नॉमिनेशन स्क्रूटनी 24.10.2018
नाम वापसी 26.10.2018
मतदान 12.11.2018

द्वितीय चरण

नॉमिनेशन 26.10.2018
अंतिम तिथि 02.11.2018
नॉमिनेशन स्क्रूटनी 03.11.2018
नाम वापसी 05.11.2018
मतदान 20.11.2018

मतगणना 11.12.2018

Thursday, 4 October 2018

भुपेश का ध्यान सिर्फ पाटन मे रखना चाहती है भाजपा, जिससे छतीसगढ़ के अन्य सीट मे समय न दे सके,,,,,, कई बड़ी सभा पाटन के आसपास ही

[04/10, 14:02] Pawan News: भापजा  के अंदर की खबर है की पाटन विधानसभा को कमजोर  चल रहा है   इसलिए     बड़ी सभाओ को पाटन मे कराने की कार्य योजना बना के चल रही है।
एक बड़ी सभा लगभग पाटन विधानसभा के नजदीक का होना इस बात का परिचायक है कि भूपेश बघेल को हर हाल मे हराने की  ठान ली है भाजपा ने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पूरी जिम्मेदारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने सम्भाल रखी है ,,------------------आखिर  भुपेश ही क्यो ,,, सवाल जरूरी और जवाब ये है कि भुपेश बघेल को पूरे छत्तीसगढ़ के जाने से रोकने के लिए ये सब किया जा रहा ,,भूपेश सिर्फ पाटन में सिमट के राह जाए और  भाजपा की सरकार बन जाये ,,,,, रमन के बाद शाह का  का बड़ा कार्यक्रम वो भी भूपेश के क्षेत्र के आस् पास ही ।।।।।
[04/10, 14:07] Pawan News: भूपेश को कमजोर करने का
  सबसे  बड़ा प्रयोग ,,,  भाजपा का को सरकार से हटाने के लिए भूपेश को घेरने की तैयारी जरूरी है ,इसलिहाज से भूपेश अपने क्षेत्र में सीमित हो जायेगे और रहो बात जोगी की पार्टी तो सिर्फ काँग्रेस की ही वोट काटेगी ,,जिससे भाजपा को एक अच्छी बढ़त मिलती दिखेगी

शिक्षक भी होंगे भीड का हिस्सा,,,, अमित शाह को लेकर,,, भीड जरूरी,,, , सरोज पांडेय का कार्यक्रम,,

छतीसगढ आ रहे अमित शाह के भीड़ की व्यवस्था भी एक प्रश्न चिन्ह लगता जिससे पूरा करके शिक्षाकर्मियों (शिक्षक) को भी भीड़ के रूप इस्तेमाल करने का आज मौखिक आदेश जारी किया गया ,है आखिर हमारे शिक्षक संविलियन के बाद सरकार का साथ देने के विचार कर लिया है  , जिससे शिक्षकों का ड्यूटी खाना और पानी बांटने जैसे कामो में ड्यूटी लगाने के लिए जिमेदारी दी जा रही है ,,, इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात ये है कि।                रमन के बाद बड़ी सभा अमित शाहः की होगी जो भुपेश के इर्द गिर्द ही घूम रहा है ।।। इ क् शिक्षक नाम न छापने पर ये सब बताया। 

Tuesday, 2 October 2018

ओ बी सी के बहाने मुख्यमंत्री का सपना, प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद का बयान,,, पिछड़ा होगा मुख्यमंत्री,,,, नया विवाद फिर , भूपेश, सिंहदेव, चरण के बाद चौथे दावेदार

 चुनावों में बीजेपी मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में ही चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं जैसीसीजे और बसपा गठबंधन की तरफ से बहुमत मिलने पर अजीत जोगी सीएम के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस इस रेस में अभी सबसे पीछे चल रही है,हालांकि उसके अंदर से ही कई बार सीएम चेहरे को लेकर बयान सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर दुर्ग सांसद और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार को लेकर बयान देकर राजनीति गर्मा दी है।
पिछड़ा वर्ग से होगा कांग्रेस का सीएम- सांसद ताम्रध्वज साहू
कांग्रेस को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सासंद ताम्रध्वज साहू का कहना है,कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। क्योंकि इसी उम्मीद में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है। साहू के इस बयान के बाद कांग्रेस में ही अटकलों का दौर शुरू हो चुका है।       ,    ,, ,,   ,इस बयान से साफ है की कांग्रेस चरणदास के बयान का बदला  ले ली ,अब देखना  की कांग्रेस संगठन मे चुनाव मे कितनी सीट जीत पाएगी ,,, व मुख्यमंत्री भूपेश, चरण, य तमर्धवज् य सिंह देव 

Monday, 1 October 2018

पाटन - काले झंडे मामले मे, कांग्रेस का धरना, भाजपाइ द्वारा मारपिट का आरोप, जब तक रीहाइ नही तब तक धरना

मुख्यमंत्री रमन सिंह को काला झंडा दिखाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की निःशर्त रिहाई व उनके साथ मारपीट करने वाले भाजपाई कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर दर्ज कराने उतई थाने में कांग्रेसी जन धरना दे रहे है।

जब तक निःशर्त रिहाई नही होगी यहां नही उठने की बात जिलाध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा किया गया ।  लगभग  साकडो कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठी है तुलसी साहू

काले झंडे मे कामयाब हुये कांग्रेसी, रमन की सभा शुरू होते ही, मुर्दाबाद की गूँज, रमन ने कहा उधर मत देखो, विकास विरोधी है

रमन को काले झंडे दिखाने में कामयाब हुए काँग्रेस जन ,,रमन के भाषण शुरू होते ही दिखने लगे काले झंडे और लगने लगे रमन सिंह वापस जाओ ,, पूरा का पूरा पोलिस सिस्टम होने के बाद कांग्रेस ने अपने रणनीति को सफल बना दिये ,,,इससे रमन ने मंच से कहा कि  वे विकास विरोधी है उधर मत  देखो ,,,,,, उससे पहले जिले भर के कांग्रेसी यो को उतई थाने में नजरबंद कर दिया गया थ रमन का आगमन और जिले भर के काँग्रेशियो का नजर बन्द होना,,जी पाटन में रमण सिंह की सभा होने वाली है  और जिले भर के काँग्रेशियो को थाना में तो कई नेताओं को नजरबंद कर दियाहै                             ताजा जानकारी अनुसार जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में पाटन में हो रहे अटल विकास यात्रा का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस विभाग द्वारा भारी मशक्त कर सेलुद में  गिरफ्तार कर उतई थाने में लाया गया। धरनापर्दशर्न करने जा रहे पाटन कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र साहू,पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण प्रतिमा चंद्राकर,जिला सचिव डिकेन्द्र हिरवानी,सचिव ओ बी सी सेल मोनेश बंछोर,संसद प्रतिनिधि तरुण बंजारे,कांग्रेस नेता रविन्द्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू,संजय गिरी ,कुलदीप सैनी,विष्णु देशलहरे,पार्वती मंडावी,पुरेंद्र वर्मा, युवा नेता तिलक साहू,भोला कोसरिया,डिकेश्वरी नायक,गितेश्वरी चतुर्वेदी गिरींद्र भम्भोले,सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया।

रमन का आगमन और कांग्रेसियो का नजर बंद या थाना,,,, सब काला का खेल

रमन का आगमन और जिले भर के काँग्रेशियो का नजर बन्द होना,,जी पाटन में रमण सिंह की सभा होने वाली है  और जिले भर के काँग्रेशियो को थाना में तो कई नेताओं को नजरबंद कर दियाहै ताजा जानकारी अनुसार जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में पाटन में हो रहे अटल विकास यात्रा का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस विभाग द्वारा भारी मशक्त कर सेलुद में  गिरफ्तार कर उतई थाने में लाया गया। धरनापर्दशर्न करने जा रहे पाटन कांग्रेस प्रभारी राजेन्द्र साहू,पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण प्रतिमा चंद्राकर,जिला सचिव डिकेन्द्र हिरवानी,सचिव ओ बी सी सेल मोनेश बंछोर,संसद प्रतिनिधि तरुण बंजारे,कांग्रेस नेता रविन्द्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू,संजय गिरी ,कुलदीप सैनी,विष्णु देशलहरे,पार्वती मंडावी,पुरेंद्र वर्मा, युवा नेता तिलक साहू,भोला कोसरिया,डिकेश्वरी नायक,गितेश्वरी चतुर्वेदी गिरींद्र भम्भोले,सेकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया।

Saturday, 29 September 2018

हर व्यक्ति का अधिकार है मतदान, - ललिता सिंह,,,,, ओजस महिला समिति ने किया जागरुकता कार्यक्रम

आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिसाली में ओजस महिला समिति रिसाली एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़ा एवं मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती नीता डूमरे मुख्य अतिथि थी अध्यक्षता श्री राजेंद्र राव शिक्षा अधिकारी नगर निगम भिलाई ने किया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा हिंदी के बारे में बहुत ही विचारणीय तर्क दिए गए साथ ही वक्ताओं के द्वारा भी हिंदी की दुर्दशा के बारे में बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की गई ।इसी बीच लोक कला जत्था दुर्ग के द्वारा बहुत सुंदर छत्तीसगढ़ी गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री संतोष रावत, श्रीमती अजय बेहरा, श्री टीकम चंद्राकर व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक शाला धनोरा, प्रधान पाठक देवेंद्र तिवारी शाला की अन्य शिक्षिकाएं, ओजस महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती  ललिता सिंह  एवं अन्य सदस्य, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यगण भी उपस्थित रहे ओजस महिला समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही साथ पूर्व माध्यमिक शाला को यूएसबी माइक्रोफोन भी प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तृप्ता कश्यप व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल रिसाली के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया

खेरथा जामुल् मे होगा,, मिनी माता जागृति सम्मेलन,,, महिला सम्मान भी

अहिवारा विधानसभा मे कल होगा मिनिमाता महिला सम्मेलन, ,जामुल्,  खेरथा मे होगा बड़ा कार्यक्रम,  के के खेलवार होंगे आयोजन  ,,  होगा महिलाओ का सम्मान, ,  अहिलाओ के जागृति के लिए होगा काम ,, मुख्य अतिथि पूर्व आई पि एस राजीव श्रीवास्तव एव के के खेलवार् होंगे   अध्यक्षता शमशाद बेगम होंगी,     आयोजक ,, ,स्व हरख राम खेलवार स्मृति मंच अछोटीे के सोजन्य से होगा

प्रतिमा की अनदेखी भारी न पड़ जाए, दुर्ग ग्रामिण् कांग्रेसको

कांग्रेस मे भारी न पड़ जाए ,प्रतिमा चंद्राकर की अनदेखी,, आखिर भारी मत पड़ जाए,, जिसे कांग्रेस को मुसीबत का समाना करना न  पड़े।,,  दुर्ग ग्रमिन् के पुतला दहण मे देखी गई प्रतिमा चंद्राकर की।। जिससे उससे छोटा नेता का नारा लगा जबकि  प्रतिमा का नही

Saturday, 9 June 2018

शिक्षाकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार,,,रखेंगे गुब्बारे पर नजर

शिक्षाकर्मि,,,,,यों को इस लायक छोड़ा रमन सिह ने गुबबबरे की रक्षा करेंगे,,,,,,,,,,,,, एवम पुष्प वर्षा की जानकारी रखेंगे,,,,,,,,,,,,*मुख्यमंत्री के रोड शो में पुष्प वर्षा और बैलून उड़ाने के लिए लगी शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी* !



अम्बिकापुर। शासन द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था संभालने वाले शिक्षाकर्मियों की कब किस चीज में ड्यूटी लगा दी जाए कोई नहीं बता सकता । अब जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर के द्वारा जारी इस आदेश को ही देख लीजिए जिसमें 10 जून को होने वाले विकास यात्रा के तहत रोड शो हेतु बड़ी मात्रा में शिक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें महिला शिक्षा कर्मी भी शामिल है। कुल 34 शिक्षाकर्मियों के इस दल की अलग-अलग चौक-चौराहों के पास ड्यूटी लगाई गई है और शिक्षकों को पुष्प वर्षा करने , बैलून और पार्टी पेपर छोड़ने समेत धुंआ वाला बम छोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए बकायदा जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है ।

10 जून को सुबह 8:30 बजे सभी शिक्षकों को समय पर उपस्थित हो जाने के लिए निर्देशित किया गया है।  इससे पहले भी शिक्षकों को कभी भीड़ जुटाने तो कभी मूत्रालय का निरीक्षण करने जैसी जिम्मेदारी दी जा चुकी है जिसका शिक्षाकर्मी संगठन हमेशा पुरजोर विरोध करते हैं और बाद में ऐसे आदेश को वापस ले लिया जाता है। इस बार भी शिक्षाकर्मी संगठन खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं और देखना होगा कि क्या प्रशासन शिक्षकों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आदेश वापस लेता है या मन मारकर शिक्षाकर्मियों को यह ड्यूटी करनी ही पड़ेगी ।

Thursday, 7 June 2018

मंत्रो से भी होता है 500 के नोट डबल ,, विस्वास करने पर 1.5 लाख की चपत

ग्राम कातरो के तेजराम साहु के घर सांप पकड़ने वाले यम्हु कुमार नाम का व्यक्ति 29.05.18  उसके घर आया था तंत्र मंत्र और हाथ की सफाई से 500 के नोट  को डबल किया जिससे तेजराम साहु और उसके घरवाले उसके झांसे में आकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार को करीबन एक लाख पचास हजार रुपए दिए ।
फिर यम्हु कुमार तेजराम साहु को Kबेल्हारी लें गया और बोला कि तंत्र मंत्र काम नहीं कर रहा है कहकर बिलई माता मंदिर धमतरी जाना होगा कहकर धमतरी ले गया ।
और वहां तेजराम साहु से बोला कि तुम मुझ पर विश्वास रखो तुम्हारा पैसा डबल हो जायेगा कहकर मोबाइल नंबर देकर तेजराम साहु को घर वापस भेज दिया। फिर दुसरे दिन तेजराम साहु धमतरी पहुंचकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार को फोन किया तो वह तेजराम साहु को अपने बात मे घुमाने लगा कि अभी निकला हु ,पहुंचने वाला हु कहकर मोबाइल बंद कर दिया । फिर तेजराम साहु को धोखा का अहसास होने पर पुलिस चौकी मचांदुर आकर उस व्यक्ति यम्हु कुमार  के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया और घटना की सारी जानकारी चौकी मचांदुर के प्रभारी श्री देवशरण सिंह को बताया जिससे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 भा.द.वि. जोड़कर तलाश शुरू कर दिया। जिसे  मचांदुर पुलिस ने आरोपियों को पैसे के साथ रंगे हाथ धमतरी के आसपास पकड़ लिया। और आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की गई।

Friday, 1 June 2018

चोरी की वजह से गयी चारो जाने ,पड़ोसी ही निकला आरोपी,कुछ पैसे के लालच ने कराया ऐसा काम

बिग ब्रेकिंग न्यूज़,,शासकीय
कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की सपरिवार की हत्या का मामला सुलज गया ,मामले में चार जाने सिर्फ चोरी के नियत से *चार को मौत के घाट उतारने वाला पड़ोसी ही निकला, पुलिस ने किया गिरफ्तार*





किशनपुर में हुए 4 हत्या का मामले गांव के ही पड़ोसी युवक निकला हत्यारा आरोपी युवक पुलिस के  हिरासत में है। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे क्राइम ब्रांच व पिथौरा पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई  देर रात में हुई है।  वारदात मे प्रयुक्त हथियार जब्त किया गया है। आज पुलिस करेगी मामलेे की पूरी खुलासा।

*अभी तक के जानकारी में*

*टगिया और टीवी जब्त*

सभी मोबाइल व फरसा भी जब्त
आलमारी से नगद राशि व सोने चांदी के जेवरात की भी की थी चोरी घटना को अंजाम देने के बाद से था गायब।
*क्राइम ब्रांच को सफलता मिलने की खबर*
*2लाख 40 हजार रु तथा 50 ग्राम सोना*
आरोपी का नाम धर्मेंद्र बरिहा पिता मेघनाथ बताया जा रहा है?
आरोपी के पास से एक लेपटॉप भी मिला जो स्कूल से चुराई गई थी लूट और चोरी की नियत से ही हुई थी हत्या आरोपी मृतकों के पहचान का था इसीलिए कर दिया हत्या।की गई

Sunday, 27 May 2018

18 जून को होगा ,जिले भर के प्रतिभाओ का सम्मान ,उत्कृष्ट शिक्षक भी होंगे सम्मानित ,उतई पत्रकार संघ ने उठाया कार्यक्रम का जिम्मा,80 प्रतिशत से अधिक वाले छात्र होंगे सम्मानित

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 18 जून को शासकीय कन्या शाला उतई में आयोजित किया गया है,जोसमे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वी एवम 12 वी परीक्षा के छात्र जिसने 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किया हो उनके साथ उत्कृष्ट शिक्षक का भी सम्मान किया जाना है ,जिसमे दुर्ग जिले के समस्त जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है ,दिनभर चलने 16 जून को होगा प्रतिभाओबक सम्मान ,उतई पत्रकार संघ के तत्वाधान
वाले इस कार्यक्रम में उतई पत्रकार संघ के अध्यक्ष  रोशन बम्भोले,कार्यक्रम संयोजक पवन बंजारे,सुरेन्द्रशर्मा,राजेश बंजारे,लेखराम सोनव्वानी,डोमन,साहू,सतीस परख,किशोर साहू,संजय साहू,राजेन्द्र साहू आदि ने कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा की है

Wednesday, 23 May 2018

दोनों बहनों की जमकर धुनाई,छेड़छाड़ कर रहे तीनो युवक दुम दबा के भागे ,,गॉव वालो ने की प्रशंशा

बिग ब्रेकिंग ---पुलिस भर्ती की तैयारी में निकली युवती को छेड़ने पर ,,युवकों की पिटाई,,,खुद लड़की के हाथों,,,----डुंड़ेरा उतई मुख्य मार्ग पर अपनी तैयारी कर रही मधु सिंह और गायत्री सिंह (परिवर्तित नाम) को घुघसीडीह के रिषि और उनके दो दोस्त जो बी एसपी में ठेका श्रमिक का काम करते है ,,,उक्त लड़कियों के सामने गंदी हरकत करने के कारण दोनों लड़कियों ने लड़को को जमकर पीटा जिससे दोनों लड़के भाग खड़े हुए और रिषि नामक पकड़ में आया जिसे भी साहसी लड़कियों ने नही छोड़ा ,,,,इन दोनों  साहसी बालिकाओं की पुरे गॉव में प्रशंसा हो रही ,,,वे इस लायक है।   दोनों बहनें बिना किसी को डरे उन युवकों की जमकर छककके छुड़ाई, जिससे लड़के लोग वहा से रफुल चक्कर हो गए ,,

Monday, 21 May 2018

आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ,शहरों में बाहरी,ग्रामीण में छतीसगरिह

गोपाल राय ने जारी
की आप के 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।                              आप ने जारी की विधानसभा चुनाव के पूर्व 30 सीटों के प्रत्याशियों के नाम ,,,,-----आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने छतीसगढ में आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है ,जिसमे कलेक्टर से लेकर पूर्व पंच को भी टिकट दिया गया है ,दो सीईओ सहित एक पूर्व ज़्ज़ का भी नाम है जैसे दुर्ग शहर से कृष्णकुमार अग्रवाल,रायपुर ग्रामीण से संकेत ठाकुर,  पुररे 30 सीट के दावेदारों में बात करे तो जातीय समीकरण में ब्राम्हण एवम बनिया लोगो को महत्व दिया गया लग रहा है जिसमे 9 उम्मीदवार इसी वर्ग से है ,जबकि ओबीसी से 9 अनुसूचित जाति से 6 और अनुसूचित जान जाती से 6 उम्मीदवार की सूची में जगह दी गयी है जबकि एक सिख व्यक्ति ने भी अपनी सीत पक्की करने में बाजी मारी है

Saturday, 19 May 2018

कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू की उंगली हेलिकॉप्टर के डोर में फंसी,आज हुआ सफल सर्जरी,,एक हफ्ते के बाद होगी सामान्य

महिला बाल विका
श एवम समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू 12 मइ को एक कार्यक्रम के दौरान हेलीकाप्टर पर उंगली फंस गई थी ,जिसे इलाज हेतु कालड़ा हॉस्पिटल में इलाज युध्द स्तर पर जारी है कल ही उनके हाथ का प्लास्टिक सर्जरी हुआ है और उंगली धीरे धीरे सामान्य काम करने के लिए सुधार जारी है ,,डॉक्टर कालड़ा का कहना है कि एक हफ्ते में नार्मल हो जाएगी और काम बेहतर स्थिति में कर पायेगी।आज उनको देखने विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल पहुच थे ,साथ शुरु से पति दयाराम साहू उपस्थित थे। उतई पत्रकार संघ के सदस्यों के साथी भी कल देखने एवम कुशलछेम पूछने पहुचे,,जिसमे रोशन बमभोले,पवन बंजारे लेखराम सोनवानी,संजय साहू,राजेन्द्र साहू सहित बहुत से सदस्य पहुचे थे ,,महिला बाल विकास मंत्री को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गयी थी जिसे एक हफ्ते के बाद सामान्य स्तिथि हो पाएगी।

Thursday, 17 May 2018

किसानों की कमाई भी सरकार ने नही छोड़ी ,,बीमा के नाम पर किसानों के साथ धोखा:-स्वेता सतीश पारख

प्रदेश सरकार ने लूट लिया किसानों को
फसल बीमा की वसूली की किन्तु मुवावजा राशि ऊंट के मुह में जीरा
उतई -फ़ोटो-प्रदेश सरकार ने पुरे प्रदेश में किसानों से फसल बीमा के नाम पर करोड़ों की प्रीमियम वसूली की,आकाल पड़ने के बाद उन्ही किसानों को मुवावजा देने के मामले में सरकार का किसानों के साथ किये धोखे का खुलासा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई सोसायटी में देखने को मिला जहां से किसानों की फसल बीमा की राशि 17 लाख 30 हजार प्रीमियम भेजी गई किन्तु आकाल उपरान्त सरकार द्वारा प्रदाय मुवावजा राशि उतई सोसायटी के उमरपोटी गाव के मात्र एक किसान को 3554 रूपये बीमा मुवावजा के रूप में प्रदान किया इस हिसाब से देखा जाय तो अकेले उतई सोसायटी से किसानों का 17 लाख 26 हजार 446 रूपये सरकार ने हड़प कर किसानों के साथ आजादी के बाद के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लूट की है उक्त आरोप नगर पंचायत उतई चुनाव में अध्यक्ष पद की स्वतन्त्र प्रत्याशी रही श्रीमती श्वेता सतीश पारख ने लगाये है उन्होंने पुरे दावे के साथ कहा की उतई सोसायटी के एक किसान श्रीमती मधु सिंह पति ऋषि कुमार उमरपोटि निवासी को मात्र 3554 रूपये की मुवावजा राशि मिली है जो ऊंट के मुह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करता है ।उक्त मुवावजा राशि उतई सोसायटी के अंतर्गत मिले किसान के धनोरा स्थित खेत  के फसल की नुकसानी के एवज में मिला है चूँकि किसान निवास स्थान के आधार पर सोसायटी के सदस्य बनते है इसलिए मधु सिंग उतई सोसायटी की सदस्य है जबकि इनका खेत चंदखुरी सोसायटी के धनोरा गाव् में है इस दृष्टिकोण से हिसाब लगाएं तो उतई सोसायटी अंतर्गत आने वाले गाव के किसी किसान को फसल नुकसानी की मुवावजा राशि नही प्रदाय कर सरकार ने उतई सोसायटी के किसानो के प्रीमियम की 17 लाख 30 हजार की पूरी राशि पर डाका डाला है जो हमारे अन्न दाता किसान भाइयों के साथ धोखा है ।श्रीमती श्वेता ने कहा की  पुरे जिले में फसल बीमा की शासन ,द्वारा वसूली  प्रीमियम राशि का हिसाब करोड़ों और प्रदेश में कई अरबों में है इस हिसाब से रमन सरकार ने प्रदेश के  किसानों से अरबों की लूट कर अपने आप को देश की नम्बर वन लुटेरी सरकार की श्रेणी में ला खड़ा किया है जिसका परिणाम 05 माह बाद होने वाले चुनावों में रमन सरकार को भुगतना होगा।श्रीमती पारख ने कहा की किसानों के श्राप से रमन सरकार का अंत सुनिश्चित है ।

Thursday, 10 May 2018

छोटे से शहर उतई में चलता है मुम्बई जैसे आईपीएल सट्टा,, जानकर हैरान हो जाओगे,,4 लाख तक कि बोली

उतई जैसे छोटे से
नगर में एक कपड़े की दुकान जैन होलसेल,,,नाम सुन के लगेगा कि कपड़े की विशाल दुकान होही मगर जरा खबर सुने,,,कपड़े दुकान की आड़ में क्रिकेट का सट्टा, हैरान कर देगी ये बात मगर 100 परसेंट सही ,क्राइम ब्रांच की तीन ने थाना उतई 0ओलिस की मदद से उतई निवाशी गौतम जैन को रेंज हाथों पकड़कर गिरफ्तार किया है उसके साथ एक मोबाइल,1 लाख से अधिक पैसा,4लाख की सट्टा पत्ती, के साथ गिरफ्तार कर धारा 4 क के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ,,,

Saturday, 5 May 2018

3 माह की ख्याति की माँ के आत्महत्या का कारण उनके ही दादा,दोनों ताऊ दोनों ताई, पांचों गिरफ्तार

3 माह की दुधमुंही ख्याति देवांगन क्या पता कि उसकी माँ अब नही रही ,सीने में लिपट कर दूध पीती थी वो अब नही मिलेगी ,,इसका कारण भी उसको गोद मे लेकर खिलाने वाले दादा ,ताऊ ,चाची ,और ताई ही वजह निकली।जिन्होंने ख्याति के माँ को मारने के लिए प्रेरित किये ,अब ख्याति की माँ इस दुनिया मे नही है पोलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जेल भेज दिया है ,,,बात कर रहे है डुंडेरा में एक माह में घटी दूसरे नव् विवाहित के आत्महत्या की  सच्चाई का ,जिसमे 27 वर्षीय गीतांजलि देवांगन की जिसके पति देश सेवा में आर्मी में ड्यूटी बाहर करते है  ,जिसको विगत 6 साल से घर के काम के लिए शारीरिक एवम मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे जिससे परेशान होकर गीतांजलि देवांगन ने खाट के डोरी के सहारे सुबह सुबह आत्महत्या कर  ली थी ,जिस  पर ससुर भुवन लाल देवांगन, जेठ शरद लाल देवांगन, जेठजी वीरेन्द्रसिंह देवांगन, जेठानी,ममता देवांगन, जेठानी चंद्रकला देवांगन के खिलाफ 306,34 के धारा के तहत रिमांड पर भेज दिया गया है ,,,ज्ञात हो कि 12 जून 2012 में सिर्री जिला धमतरी से शादी कर लायी गयी गीतांजलि देवांगन का एक 3 माह की दुधमुंही बच्ची भी हुई है,जिसका अब पिता का ही सहारा मिल सकेगा,

Wednesday, 2 May 2018

3साल की मासूम सिमा भी न बच सकी, दरिदों के हवस की शिकार से ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ कागजों में

सोच के देखो तीन साल  की बच्ची के साथ रैप की घटना सोच कर ही गले से पानी नीचे नही जाता ,,आखिर तीन साल की बच्ची से कैसे  सोच बदली होही ,आखिर तीन साल की बच्ची की शरीर पर ऐसा क्या देखा होगा जिससे उसके कामुक इच्छाएं जाग गए ,,,अभी नन्ही सिमा की सभी अंग विकसित भी नही हुए है ,,और तरिन्दों कि नजर पड़ने लगी ,सभी लोगो इस मामले में सोचने की जरूरत नन्ही बच्ची में हवस की शिकार क्यो हो रही है ,अपने आसपास के माहौल के अनुसार ही भेजे अपने बच्चे को खेलने पता नही कौन राक्षस बन जाये ,,1,अधिकार समय  महिलाओ के पास ही रखे बच्चे को ,,,आखिर ये बात क्यो किया जा रहा है ,,वो इसलिए कि दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के रवेली गॉव की बात कर रहे है वहा एक सीमा (परिवर्तीत नाम) जिसकी उम्र महज 3 साल और 3महीने ही है जिसके साथ एक शादीसुदा 21 वर्षीय राक्षस ने हैवानियत का खेल खेल डाला,,वो भी 1 रुपये की पेप्सी खर्च पर ,,,बच्ची के रोने और गुप्तांग पर खून निकनले से माँ बाप जान पाए ,,  आखिर कैसे इतने बड़ी वारदात हो गई ,क्या कोई शादीसुदा होने के बाद भी नन्ही परी इस तरह का सोच रखते है ,,क्या उस आरोपियों के गुप्तांग काटकर चौराहे पर टांग देना चाहिए ,,क्या उस नन्ही सी परी की मार्मिक दशा क्या होही जिससे उस काबिल करने जिद्दत की होगी।पुलिस हमेशा की तरह बाद में पहुचती है पाटन में इस तरह की कई घटनाएं घाट चुकी है पर भी लोगो मे न पोलिस का डर है ना ही सरकार का ,,,कनाकोट में उस मासूम को जिंदा जलाने की घटना अभी लोगो के जेहन से उतरी भी नही थी कि पाटन ब्लॉक की चिंताजनक घटना,,जबकि राज्य सरकार की महिला बाल विकास मंत्री की गृह जिले की है जो इस मामले में बोलने से इनकार करती है।जबकि सरकार का नारा सिर्फ दिवालो पर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ,,,,,,

Saturday, 28 April 2018

चुनाव के पहले नही बन पाएगा मरौदा ओवरब्रिज,,लोगो में निराशा

दुर्ग ग्रामीण की बहुप्रशिक्षित मांग मरौदा ओवरब्रिज का नही बनना अभी तक लोगो मे नाराजगी देखी गयी ,भाजपा के मंत्री रमशीला साहू के गृह क्षेत्र होने के कारण ब्रिज का काम जरूर मिल था मगर अभी तक पूर्ण नही हो पाना चिंता का विषय ,,मेगा ब्लॉक नही होने के कारण ब्रिज का काम लगभग लटकता जा रहा है जिससे लोगो के मन ये आसरा लग चुका है कि चुनाव के बाद ही ये काम हो पायेगा

Tuesday, 17 April 2018

दुर्ग सम्भाग में पहली बार सतनामी समाज का बड़ा आयोजन ,40 जोड़ा बंधेंगे शादी के बंधन में मंत्री विद्यायक समेत सभी जनप्रतिनिधि घराती ,बराती

 गुरु घासीदास गुरुद्वारा सेवा समिति उतई द्वारा दुर्ग संभाग स्तरीय सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 19 अप्रैल को दशहरा मैदान उतई में किया गया है। जिसमे समाज के 40 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, सांसद ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, विधायक सांवलाराम डाहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, उपाध्यक्ष थानुराम साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललित चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चंद्राकर, उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी, समाजसेवी राजेन्द्र साहू सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़ ने बताया कि सतनामी समाज द्वारा पहली बार सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 40 जोड़ो का आदर्श विवाह होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 चुलमाटी के साथ होगा। 11 बजे मायन दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश, 2 बजे बारात स्वागत, 3 बजे आशीर्वाद समारोह तथा 5 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे से लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर वधुओ के लिए अलग अलग जगह रस्म अदायगी की व्यवस्था की गई है। सभी के लिए अलग अलग मंडप तैयार किया गया है। वर पक्ष तथा वधु पक्ष मंगल भवन में हल्दी का रस्म पूरा करेंगे। दोपहर 2 बजे मंगल भवन से 40 दूल्हों की एक साथ बारात निकलेगी। जो गुरुद्वारा से पूजा अर्चना कर नगर के विभिन्न जगहों से होते हुए कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुचेगी। यहाँ पर बारातियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। पश्चात फेरे का रस्म होगा। आशीर्वाद समारोह होगा। सभी जोड़ो को महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के तहत गृहस्थी का सामान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि आयोजन में उतई के आसपास के 30 गांव के सामाजिक लोग आयोजन की मेजबानी करेंगे। इस दौरान सामाजिक सम्मेलन भी होगा। जिसमें समाज के धर्मगुरुओ सहित सामाजिक लोगो को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में 10 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। पेयजल व भोजन का इंतजाम भी कार्यक्रम स्थल में रहेगा।
40 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र